एमसीएल  की निगमित प्रबंधन नीति


 

1

कोयला आपूर्ति में गुणवत्‍ता सुनिश्चित करना।

2

हमारे पास उपलब्‍ध संसाधनों का सर्वोत्‍तम उपयोग करना।

3

हमारी प्रबंधन प्रणाली के कार्य एवं कार्य -निष्‍पादन में निरंतर सुधार करना।

4

हमारे उद्देश्‍यों एवं लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए आवश्‍यक सभी सूचनाऍं प्रदान करना एवं संसाधन उपलब्‍ध कराना।

5

हमारी सभी प्रक्रियाओं एवं प्रणालियों में ऊर्जा कार्य -निष्‍पादन में लगातार सुधार करना।

6

हमारे कार्य-कलापों के कारण होनेवाले प्रदूषण,चोट एवं अस्‍वस्‍थता संबंधी रोकथाम सुनिश्चित करना।

7

सभी लागू वैधानिक एवं पूर्वक्रीत  बाध्‍यताओं (दायित्‍वों) को पूरा करना।

8

सामाजिक एवं श्रम संबंधी मामलों पर सभी आईएलओ एवं अंतर्राष्‍ट्रीय चार्टर का पालन /सम्‍मान करना।

9

भविष्‍यलक्षी विकास की अवधारणा के महत्‍व को आगे बढ़ाना।

10

ऊर्जा की बचत करनेवाले उत्‍पादों, सेवाओं एवं डिजाइनों की खरीद को बढ़ावा देना।

11

सुनिश्चित करना कि यह नीति प्रभावी ढंग से लागू, अनुरक्षित एवं संचारित हो।

12

लगातार सुधार एवं प्रासंगिकता को बनाये रखने के लिए इस नीति की  नियमित समीक्षा करते रहना।

13

इस नीति को इस प्रकार सुगम बनाना ताकि हमारे साथ काम करनेवाले सभी व्‍यक्तियों के लिए यह बोधगम्‍य हो ।

14

अनुरोध पर सभी आग्रही व्‍यक्तियों के लिए यह नीति प्रभावी एवं तरीके से सार्वजनिक तौर पर उपलब्‍ध कराना।

                                                   (अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एमसीएल के द्वारा अनुमोदित – रेफ. सेक्शन 5.3)